खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव
खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक शुरू कर दी गई है । गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 6000 क्विंटल आवक हुई। वही 1200 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2890 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2150 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2380 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 5900 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4800 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5250 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।
08 व 09 मार्च को खरगोन मण्डी में अनाज व कपास की नीलामी बंद रहेगा
कृषि उपज मण्डी खरगोन में 08 मार्च शुकवार को महाशिवरात्रि एवं 09 मार्च को शनिवार को बैंक बन्द होने से अनाज और कपास निलामी कार्य बन्द रहेगा। इस संबंध में मण्डी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि मंडी व्यापारी संघ खरगोन के आवेदन अनुसार 08 व 09 मार्च को अनाज व कपास नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। अतः असुविधा से बचने के लिए कृषक बन्धु अपनी कृषि उपज अनाज व कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में विकय के लिए ना लायें।
Comments
Post a Comment