शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन
मंडलेश्वर । मंडन मिश्र की पवित्र नगरी मंडलेश्वर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आज पांचवे दिन की शिव पुराण मे श्री अशोकानंद जी महाराज (अमरगढ़) द्वारा जालंधर उद्धार एवं तुलसी शालिग्राम की महिमा का वर्णन किया गया शिव पुराण महापुराण कथा में मंडलेश्वर नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी, सचिव दीपक सिंह तोमर, कार्यकारिणी सदस्य नितिन जोशी एवं महेंद्र वर्मा द्वारा शिव पुराण का पूजन कर महाराज जी को भगवा दुपट्टा और श्रीफल प्रदान किया गया। महाराज श्री अशोकानंद जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ श्रोता महिलाओं ने शिव महापुराण में "हरि ॐ में ॐ समाया है मेरा भोला नगर में आया है" भजन पर नृत्य किया। कथा के मुख्य यजमान जुगल किशोर वाजपेई, सुनील कुमार, राममोहन, वासुदेव, अनिरुद्ध बाजपेई द्वारा कथा समापन पर आरती की गई। श्रोताओं में सुनीता तोमर, सुमन चौहान, कृष्णा तोमर, बसु चौहान सहित कई महिला पुरुष ने कथा का श्रवण किया।
पत्रकार संघ ने नवागत थाना प्रभारी को नगरीय समस्याओं से कराया अवगत, समस्याओं के निराकरण का मिला आश्वासन
Comments
Post a Comment