भ्रष्ट्राचार मुक्त होगी नगर परिषद -विधायक मेव
मण्डलेश्वर। नगर परिषद द्वारा अमृत योजना 2.0 एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के चतुर्थ चरण के अंतर्गत 04 करोड़ 85 लाख 87 हजार रुपये लागत से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक राजकुमार मेव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने की विशेष अतिथियों में विधान सभा संयोजक नारायण पाटीदार हुए मंचासीन अतिथियों का स्वागत नगर परिषद सी एम ओ शिवजी आर्य एव उप यंत्री सुश्री आरती मण्डलोई ने किया । परिषद स्वीकृत कार्यो नर्मदा में स्थित इंटेकवेल से नर्मदा के बीच हथनी तक ओपन चेनल पाइप लाइन डालकर इंटेक तक पानी लाना जिससे नगर में होने वाले जलसंकट मुक्ति मिलेगी उक्त कार्य का ठेका जे एन बी कम्पनी सूरत गुजरात किया जाना है ।स्वागत भाषण में नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने कहा कि 31 अक्टूबर 2022 को शपथ लेने के बाद से कुल 10 करोड़ के विकास कार्य शुरू किये है । नगर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिये अमृत 2.0 योजना में काम होगा इसमें जेल रोड पर एक नई पानी की टँकी के साथ ही जेल रोड क्षेत्र में नई पाइप लाइन भी डाली जाएगी नगर के कुछ वार्डो में सी सी रोड निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया । कांग्रेस के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक कुरेशी ने अपने कार्यकाल की हकीकत बताई कुरेशी ने कहा विधायक मेव को ईमानदार व्यक्ति है मेरे कार्यकाल में जब मैं अध्यक्ष था तब मुझे राजनीतिक आधार पर कभी परेशान नही किया गया नही कभी एक पैसे की भी मांग की गई विधायक बेदाग छवि के नेता है ऐसे नेता मिलना मुश्किल है पूर्व अध्यक्ष के बातो से प्रतीत हुआ कि वह विधायक श्री मेव के कार्यप्रणाली से प्रभावित हुए ।
कार्यक्रम दौरान विधायक राजकुमार मेव ने कहा कि मेरा अनुभव है कि जिसके पास ज्यादा पैसा होता है उनको ही और पैसा कमाने की भूख होती है । जिस देश का मुखिया चाय वाला हो मुख्यमंत्री गाय वाला और विधायक मजदूर का बेटा हो उनको पैसे से मोह नही हो सकता हमे तो विकास चाहिए और भ्रस्टाचार मुक्त नगर परिषद गुणवत्ता वाला कार्य चाहिये । नगर विकास के लिए भाजपा सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया सबको समान समझा तभी विकास होगा प्रत्येक नगर परिषद में आवंटन राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है करही नगर परिषद में तीन करोड़ के विकास कार्यों के भूमि पूजन कर आ रहा हु ।
कार्यक्रम दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष ज्योति गाडगे , मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार,नितिन पाटीदार,मंजुला मेवाड़े,मुन्ना तवर,नवीन अग्रवाल,जगदीश केवट,सहित अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment