भगवान सिद्धनाथ महादेव के दरबार में गुलाल व फूलों से खेली होली

खरगोन। शहर के अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में शुक्रवार को विभिन्न रंगों के गुलाल एवं फूलों से होली खेली गई। इस दौरान करीब 60 किलों प्राकृतिक गुलाल व 40 किलों फूलों का उपयोग किया। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि होली से

पूर्व अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का श्रृंगार कर मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी द्वारा महाआरती की गई। इसके पश्चात होली प्रारंभ हुई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि बाबा महाकाल में हुई घटना को देखते हुए होली नंदी हाल में खेली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए।

सभी श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गुलाल लगाने के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली का सभी श्रद्धालुओं ने उत्साह से आनंद लिया और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आएं। होली के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी। होली कार्यक्रम में मंदिर समिति एवं श्रृंगार मित्र मंडल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


Comments