श्री महामृत्युंजय धाम में फूल फाग महोत्सव

रात्रि 12 बजे होगा होलिका  दहन

खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में होली के पावन पर्व पर फूल फाग महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके निमित्त 24 मार्च रविवार रात्रि 12 बजे होलिका दहन होगा एवम 25 मार्च सोमवार प्रातः 8 बजे महाआरती के आयोजन के साथ  फूल फाग महोत्सव मनाया जावेगा इस अवसर पर ठंडाई के महाभोग की महाप्रसादी का वितरण होगा। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यर्जन का अनुरोध किया है उक्त जानकारी मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने दी।

Comments