हरा भरा वृक्ष जड़ से काटते बचा - जिम्मेदार प्रशानिक अधिकारी नींद में
मंडलेश्वर। शनिवार सुबह बड़वाह मार्ग पर एक अवैध कॉलोनी में एक विशाल हरे भरे वृक्ष को काट दिया। मीडिया के पहुंचने पर वृक्ष जड़ से महज तीन फीट बच पाया वरना हरा भरा वृक्ष को पूरी तरह जमी दोज हो जाता आखिर प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय से आधा कि मि दूर ही यह अवैध कालोनी है नगर परिषद के जिम्मेदारों ने जानकारी में बताया कि एक आवेदक ने 6 माह पूर्व इस वृक्ष डहलियो को छाटने के लिए अनुमति ली थी। लेकिन आवेदक ने वृक्ष को जड़ से काटने पर आमदा हो गया।
प्रदेश भाजपा सरकार हर वर्ष हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाता है करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं वृक्ष की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग ही लापरवाही बरतते हैं। हालांकि वन विभाग स्थानीय प्रशासन ने हरे पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में अगर किसी को हरा पेड़ काटना भी पड़े तो इसके लिए विभागीय अनुमति ली जाती है नगर सीमा अंतर्गत नगर परिषद अनुमति प्रदान करती वही ग्रामीण में राजस्व विभाग के जिम्मेदार के साथ वन विभाग अनुमति प्रदान करता है अगर यहां वृक्ष को काटने की अनुमति संबंधित विभाग ने दी तो शायद वह गलत दी गई जानकारों के अनुसार किसी वृक्ष को बगैर अनुमति काटा जाता है राजस्व विभाग अर्थदंड से दंडित किया जाता है अब देखने वाली बात होगी कि यहां स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अनिल जैन क्या कार्यवाही करते है नगर परिषद के जिम्मेदार जिन्होंने डहलिया काटने की अनुमति दी वही अब अपना अलग राग अलाप रहे है वही पटवारी राजस्व विभाग के जिम्मेदार जो कि किस स्थान पर कितने पेड़ लगे है रिकार्ड में दर्ज होता उन्हें ही नही पता कब वृक्ष कट गया । क्या कहते जिम्मेदार
हमे जानकारी प्राप्त हुई है, पंचनामा बना दिया है, नियमानुसार जो कार्यवाही होती है वह कार्यवाही की जाएगी।
शिवजी आर्य सीएमओ मंडलेश्वर
आपके बताने पर मामला संज्ञान में आया है। मौका मुयायना करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
छतरसिंह चौहान पटवारी मंडलेश्वर
Comments
Post a Comment