आचार संहिता के प्रभावी होते ही पोस्टर, बैनर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ

खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में संपत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय संपत्ति पर किए गए विरूपण को 24 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों पर किए गए विरूपण को 48 घंटे के भीतर हटाने के की कार्यवाही करने कहा गया है । निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के किए गए विरूपण को 72 घंटे के भीतर हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय संपत्ति पर किए गए विरूपण को हटाने केलिए ताबड़तोड़ कार्यवाई प्रारंभ कर दी गई है।

Comments