खरगोन पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना थाना मेंनगाँव चौकी जैतापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वाले 02 आरोपीयो के विरुद्ध पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है ।

घटना क्र 01- 28 मार्च को चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, नागझिरी रोड बडगाव नाले के पास पर एक व्यक्ति दो सफेद रंग प्नास्टीक की केनो में अवैध कच्ची शराब कही ले जाने के लिये खड़ा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को नागझिरी रोड बडगाव नाले के पास रवाना किया गया जहां पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महेश पिता रामू रावल उम्र 38 साल निवासी इंदिरा आवास कालोनी बडगांव का होना बताया । महेश पिता रामू के पास रखी हुई केनो को खोलकर देखने पर दोनों केन मे कच्ची शराब से भारी होना पाई गई । पुलिस टीम के द्वारा महेश पिता रामू से शराब बेचने के संबंधी लाईसेंस का पुछते कोई लाईसेंस नहीं होना बताया । 

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महेश पिता रामू के कब्जे से 35-35 लीटर की 02 केन कीमत लगभग 10500/- रुपये को मौके पर विधिवत जप्त किया गया व आरोपी महेश पिता रामू रावल उम्र 38 साल निवासी इंदिरा आवास कालोनी बडगांव के विरुद्ध थाना मेंनगाँव पर अपराध क्र 127/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्र 02- 28 मार्च को चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, बडगांव हाई स्कूल के पीछे एक व्यक्ति दो प्लास्टीक की केनो में अवैध कच्ची शराब कही ले जाने के लिये खडा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को बडगांव हाई स्कूल के पीछे रवाना किया गया जहां पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम किस्मत पिता मेहकाल रावल उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा आवास कालोनी ग्राम बडगांव का होना बताया । किस्मत पिता मेहकाल के पास रखी हुई केनो को खोलकर देखने पर दोनों केन मे कच्ची शराब से भारी होना पाई गई । पुलिस टीम के द्वारा किस्मत पिता मेहकाल से शराब बेचने के संबंधी लाईसेंस का पुछते कोई लाईसेंस नहीं होना बताया । 

पुलिस टीम के द्वारा किस्मत पिता मेहकाल 35-35 लीटर की 02 केन कीमत लगभग 10500/- रुपये को मौके पर विधिवत जप्त किया गया व आरोपी किस्मत पिता मेहकाल रावल उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा आवास कालोनी ग्राम बडगांव के विरुद्ध थाना मेंनगाँव पर अपराध क्र 128/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

जप्तशुदा मशरुका

1. अपराध क्र 127/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे आरोपी महेश पिता रामू रावल उम्र 38 साल निवासी इंदिरा आवास कालोनी बडगांव से 35-35 लीटर की 02 केन कीमत लगभग 10500/- 

2. अपराध क्र 128/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे आरोपी किस्मत पिता मेहकाल रावल उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा आवास कालोनी ग्राम बडगांव 35-35 लीटर की 02 केन कीमत लगभग 10500/-

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी मेंनगाँव निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी जैतपुर उनि सुदर्शन कलोसिया, सउनि पवनसिंह अचाले, प्रआर. 573 मोहन मेढा, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर लोकेश वासकले, आर. 989 अजीत, आर. 952 करण, प्रशांत, आर अमित का विशेष योगदान रहा ।

Comments