चुनाव में किए वादे पूरे करने के लिए संकल्पित हु - विधायक पाटीदार

खरगोन महाशिवरात्रि पर विधायक ने करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

घेघांव से जाहुर, डोंगरगांव से बीड, टेमला से पीपरी का मार्ग होगा सुगम

खरगोन। महाशिवरात्रि पर विधानसभा के तीन ग्रामों में विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने 12 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण कार्यो की सौगात दी है। इस निर्माण कार्यो से आवागमन सुगम हो सकेगा। विधायक ने घेघांव से जाहुर तक करीब 5. 22 करोड़ रुप से करीब 5.50 किमी डामरीकरण मार्ग, डोंगरगांव से बीड फाटा डामरीकरण मार्ग 1.51 करोड़ की लागत से 1.51किमी और टेमला से पिपरी याने 5.20 किमी डामरीकरण मार्ग निर्माण का ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया, इस मार्ग का निर्माण 5.23 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इन गांवों में सड़क निर्माण की मांग वर्षो से चली आ रही थी। विधानसभा चुनावों के दौरान घेघांव से जाहुर निर्माण मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव में बहिष्कार करने का था, ग्रामीणों का आक्रोश गांव से लेकर शहर तक पहुंचा था।जिस पर विधायक पाटीदार ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि वे चुनाव बाद इन कार्यो को प्राथमिकता से पूरा कराएंगे। समारोह में विधायक ने कहा कि मैंने चुनाव में जिन गांवों में जो घोषणाएं पूरी करने के लिए संकल्पित  हु यह सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी उसी वादे का हिस्सा है। चुनाव जितने के बाद मैंने पहले इन्हीं की स्वीकृति के प्रयास किए और परिणाम सबके सामने है। भाजपा जो कहती है वह करती है। इसी विश्वास के साथ जनता भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर भरोसा करती है, इस भरोसे को हम टूटने नही देंगे। विधायक ने कहा कि भाजपा ने जो विकास कार्य अपने शासन काल में किए उनमें से कुछ प्रतिशत भी कांग्रेस ने अपने 70 साल के कार्यकाल में नही किया था, यही कारण रहा कि चुनाव में गांव- गांव लोग मतदान बहिष्कार के लिए बाध्य हुए, लेकिन अब ऐसा नही होगा। हर गांव को सड़कों से जोड़ा जाने के साथ ही अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता से कराए जाएंगे। इस अवसर पर जगदीश पटेल,राजेंद्र परसाई,विष्णु रघुवंशी,शंकर लालाजी ,संतोष पंवार,संतोष यूपीएल,राजू पाटीदार, गजा पटल्या, गजानंद पाटीदार,महेश पाटीदार,गांव के सरपंच उपसरपंच,विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Comments