खरगोन में पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव
खरगोन। जिले के झिरिन्या तहसील थाना चैनपुर में नदी किनारे नीम के पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले। दोनों भील समाज के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों के शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक-युवती ने फांसी का फंदा लगाकर एक साथ सुसाइड किया है। दुपट्टे के एक सिरे से युवक उमेश (22) तो दूसरे सिरे पर आरती (19) ने फंदा बनाया और लटक गए। सामने आया है कि साथ ही कुछ दिन पहले ही युवती की किसी अन्य जगह सगाई हो गई थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन दोनों ने आत्महत्या की है।
Comments
Post a Comment