बरूड फाटे पर मिला युवक का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

खरगोन जिले के टांडाबरुड थाना क्षेत्र के बरुड फाटे पर रोड किनारे अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हुआ। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। सिर व चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने हादसे की आशंका मानकर जांच शुरू की जा रही है। पुलिस के मुताबिक टांडाबरुङ फाटे पर एक 30 साल के अज्ञात युवक की लाश मिली है। पोस्टमॉर्टम के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि  घटना की जानकारी लगते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। 

Comments