खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक शुरू कर दी गई है । गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 6000 क्विंटल आवक हुई। वही 2200 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2270 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 6011 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4825 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5315 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

Comments