खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक  शुरू कर दी गई है । शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 6000 क्विंटल आवक हुई। वही 2800 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2755 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2001 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2360 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 6600 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4900 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5350 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ, 64 उपार्जन केन्द्रों पर 20 मार्च से होगी खरीदी

मप्र प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत खरगोन जिले में कुछ गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर आज 15 मार्च से गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपए की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य पर 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। अब किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। जिले में गेहूं के उपार्जन केन्द्रों पर किसान सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार तक) कर विक्रय कर सकते हैं। जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे 16 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से करा लें।

जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि गेहूं उपर्जान के लिए उपार्जन समिति के प्रस्ताव के अनुसार गेहूं के लिए उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। आज 15 मार्च को गेहूं उपार्जन केन्द्र कसरावद मं2 उपर्जान केन्द्र देवश्री सहकारी संस्था मंडी परिसर में, खरगोन में श्री गणेश सहकारी विपणन समिति बिस्टान रोड़ तथा भीकनगांव में दि.को. भीकनगांव, सोसायटी लि. ऑपरेटिव मंडी परिसर में गेहूं की खरीदी प्रारंभ की गई। जिले के समस्त किसान बन्धुओं से अपील की गई है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुक करवाएं। जिले के 64 अतिरिक्त गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर 20 मार्च 2024 से गेहूं की खरीदी प्रारंभ की जाएगी।

Comments