खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक  शुरू कर दी गई है । मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 6000 क्विंटल आवक हुई। वही 2200 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2780 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2090 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2380 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 5925 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4800 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5350 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

गेंहू के समर्थन मूल्य पर किसानों को 125 रुपये का बोनस मिलेगा

अब किसानो को प्रति क्विंटल गेहूं के 2400 रुपए मिलेंगें

प्रदेश में गेंहू उपार्जन के लिए घोषित समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। कैबिनेट की 11 मार्च की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव ने बताया कि किसान भाईयों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर बोनस राशि प्रदाय की जाएगी। इस प्रकार पंजीकृत किसानो को गेंहू की खरीदी पर प्रति क्विंटल 2400 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की अवधि 16 मार्च तक बढ़ाई

प्रदेश शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई थी।

जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पंजीयन की तिथि 16 मार्च तक बढ़ाई गई है। जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना पंजीयन अवश्य कराएं। किसानों के पंजीयन के लिए जिले में 71 केन्द्र बनाएं गए हैं। किसान अपने एन्ड्रायड मोबाइल पर एमपी किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं।

53 किसानों का दल प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए गुजरात रवाना

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना घटक मानव संसाधन विकास अंतर्गत जिले के सभी 09 विकासखण्डों के 53 किसानों का दल उद्यानिकी फसलों के प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए 12 मार्च को गुजरात के लिए रवाना हुआ है। कृषकों के दल को विधायक प्रतिनिधिं श्री संतोष पाटीदार एवं श्री बालकृष्ण पाटीदार ने झण्डी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया। 

उप संचालक उद्यान ने बताया कि जिले के 53 किसानों का यह दल 16 मार्च 2024 तक उन्नत कृषि के गुर सीखने गुजरात रवाना किया गया है। किसानों का यह दल 16 मार्च तक आनंद कृषि विश्वविद्यालय आनंद में संरक्षित खेती एवं जैविक खेती पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा और प्रक्षेत्र का भ्रमण करेगा। इस दौरान किसानों का दल औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय का प्रक्षेत्र, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं स्थानीय उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर नवीन तकनीक का ज्ञान प्राप्त करेंगे। साथ ही खेती में उपयोग हो रही नवीन तकनीक एवं उन्नत खेती के गुर भी सीखेंगे। किसानों के दल के साथ उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी संजय मौर्य एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी देवेन्द्र पाटीदार भी गए हैं।

Comments