खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं व चने की आवक शुरू, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

खरगोन जिले खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की आवक  शुरू कर दी गई है । सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं की 8000 क्विंटल आवक हुई। वही 2500 क्विंटल चने की आवक हुई। इधर भावों की बात की जाए तो 2820 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 2180 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम भाव, 2370 पर प्रति क्विंटल गेंहू का मॉडल भाव, इसी के साथ 5400 प्रति क्विंटल चने का अधिकतम भाव रहा 4800 प्रति क्विंटल चने का न्यूनतम भाव रहा, वही 5200 प्रति क्विंटल चने का मॉडल भाव रहा, इस बार किसानों को नए गेहूं और नए चने के मंडी में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की अवधि 16 मार्च तक बढ़ाई गई

       प्रदेश शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई थी।

जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पंजीयन की तिथि 16 मार्च तक बढ़ाई गई है। जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना पंजीयन अवश्य कराएं। किसानों के पंजीयन के लिए जिले में 71 केन्द्र बनाएं गए हैं। किसान अपने एन्ड्रायड मोबाइल पर एमपी किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं।

Comments