आदिवासी भिलाला समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित, मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया


खरगोन। शहर के बिस्टान रोड स्थित गौतम नगर में आदिवासी भिलाला समाज का परिचय सम्मेलन व मांगलिक भवन का भूमि पूजन रविवार को हुआ। इसमें 250 से अधिक युवक युवतियों ने मंच पर पहुंचकर अपना व परिवार का परिचय दिया। वक्ताओ ने कहा- प्रदेश के इंदौर, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और देवास जिले में समाज की बहुलता है। समाज के सभी वर्ग से आह्वान किया गया है। कमजोर तबके को साथ लेकर चले।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने कहा- खरगोन जिला मुख्यालय पर आजादी के 70 साल बाद समाज को मांगलिक भवन मिला है।आदिवासी भिलाला समाज प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम निगोले ने बताया करीब 40 लाख लागत के समाज के मांगलिक भवन का भूमि-पूजन भी हुआ है। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने अपनी निधि से यह राशि समाज को दी है। संभाग के लगभग 100 युवक व 150 युवतियों ने परिचय दिया।

Comments