महाशिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव की बारात में शामिल होंगी 7 झांकियां
खरगोन। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन महांकाल सेवा समिति द्वारा महादेव की बारात भी बड़ी धुमधाम से निकाली जाएगी। बारात में 7 झांकियां शामिल होंगी, जिसमें शिव विवाह सहित पावागढ़ वाली माता व खाटु श्याम की मुख्य रहेगी। महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि बारात में शामिल होने वाली झांकियों की तैयारियां अंतिम चरणों में है। बारात में पहली बार पावागढ़ वाली माता झांकी निकाली जारी है, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान महिलाओं द्वारा शानदार गरबों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। महाशिवरात्रि के दिन टैगोर पार्क कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 10 बजे भगवान नीलकंठेश्वर जी की बारात निकलेगी। बारात बस स्टैंड़, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, सुंदरम होटल होते हुए पुनः टैगोर पार्क कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भगवान नीलकंठेश्वर और माता पार्वती का विवाह होगा। शिव बारात में 7 झांकियों सहित अघोरी नृत्य दल, साउंड सिस्टम, बैंडबाजे, आदिवासी लोकनृत्य दल भी शामिल होंगे। यह यात्रा का 10वां वर्ष है। समिति के परमानंद गोयल, पार्षद चंद्रपालसिंह तोमर, कमल खत्री, प्रवीण सराफ, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरज पाल, कैलाश महाजन, सौरभ जायसवाल, शिवम वर्मा ने श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में बारात में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
Comments
Post a Comment