महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ शहर, टैगोर पार्क से निकली शिव बारात, स्वागत के लिए लगे 20 से अधिक सेवा स्टॉल

 

खरगोन। शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिव मंदिर सहित शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, पूरा शहर शिवमय हुआ। महांकाल सेवा समिति द्वारा टैगोर पार्क स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से शिवजी की बारात धुमधाम से निकाली गई। बारात में मुख्य झांकी सहित कुल 7 झांकियां शामिल थी। समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन टैगोर पार्क कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 10 बजे बारात निकली। बारात बस स्टैंड़, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, सुंदरम होटल होते हुए पुनः टैगोर पार्क कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भगवान नीलकंठेश्वर और माता पार्वती का विवाह कराया गया। शिव बारात में अघोरी नृत्य दल, साउंड सिस्टम, बैंडबाजे, आदिवासी लोकनृत्य दल भी शामिल हुए। शिव बारात में शामिल सभी शिवभक्तों के स्वागत के लिए बारात मार्ग में 20 से अधिक सेवा स्टॉल व स्वागत मंच लगाए गए।

पावागढ़ वाली माता की झांकी रही आकर्षक का केंद्र

महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली महादेव की बारात में पावागढ़ वाली माता की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। समिति अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि बारात में पहली बार माताजी की झांकी निकाली जा रही है। इस दौरान महिलाओं द्वारा शानदार गरबों की प्रस्तुतियां दी। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि बारात में शिव पार्वती, खाटू श्याम, मां दुर्गा सहित अन्य झांकियां शामिल थी। बारात में शामिल अघोरी दल एवं आदिवासी लोकनृत्य दल द्वारा मांदल की थाप पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई।





Comments