महाशिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात; शिव भक्तों के स्वागत के लिए लगेंगे 20 से अधिक सेवा स्टॉल
![]() |
(बारात में शामिल होंगी नंदी पर सवार भगवान शिव की झांकी) |
खरगोन। टैगोर पार्क स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से नीलकंठ महादेव की बारात धुमधाम से निकलेगी। बारात को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। बारात को लेकर सभी शिवभक्तों में उत्साह बना हुआ है। इस दौरान शिव बारात में शामिल सभी शिवभक्तों के स्वागत के लिए बारात मार्ग में 20 से अधिक सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि बारात में कुल 7 झांकिया रहेगी, जिसमें मुख्य झांकी सहित पावागढ़ वाली माता व खाटू श्याम की झांकी शामिल है। बारात में झांकियों के अलावा अघोरी व लोकनृत्य दल, साउंड सिस्टम, बैंड बाजे शामिल होंगे। बारात टैगोर पार्क कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 10 बजे निकलेगी जो बस स्टैंड़, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, सुंदरम होटल होते हुए पुनः टैगोर पार्क कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भगवान नीलकंठेश्वर और माता पार्वती का विवाह होगा। सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल, समिति के पवन बिल्लौरे, चंदनसिंह चौधरी, विनोद रघुवंशी, गोविंद राठौर, धर्मेंद्र भावसार लाला, रितेश पटवा गुड्डू, मनीष जैन, राजू दसौंधी, नितीन कानुनगों निकेश सोहनी ने सभी शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में बारात में शामिल होने का आव्हान किया।
समिति अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि बारात के दौरान शुभम स्टील फर्नीचर, प्रतीक गुप्ता, ब्रजेश महाजन मित्र मंडल, विष्णु गोयल, जयंत ठक्कर, श्री राम धर्मशाला व्यापारी संघ द्वारा टैगोर पार्क में एवं अनवर जिंद्रान मित्र मंडल द्वारा भगतसिंह चौराहा पर सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। इनके अलावा प्रतीक महाजन तहसील के सामने, पोस्ट ऑफिस चौराहे पर नितिन मालवीय मित्र मंडल व श्याम घोडे, राधा वल्लभ मार्केट में लक्की कम्युनिकेशन, तालाब चौक के स्पाटन ग्रुप व पवन सोलंकी मित्र मंडल, जवाहर मार्ग पर जवाहर मार्ग व्यापारी संघ, अशोक भागाजी मित्र मंडल द्वारा टीआईटी काम्प्लेक्स में सेवा स्टॉल लगाएं जाएंगे। जबकि गौर मित्र मंडल द्वारा सीसीबी के सामने, दिनेश यादव मित्र मंडल व पलाश जायसवाल मित्र मंडल द्वारा श्रीकृृष्ण टॉकीज तिराहे पर, दीपक डंडीर मित्र मंडल पुलिस थाने के पास, छाया जोशी मित्र मंडल द्वारा नगर पालिका के पास सेवा स्टॉल लगाकर बारात में शामिल शिव भक्तों का स्वागत सत्कार किया जाएगा। गोविंद राठौर गोरी पुत्र ट्रेवल्स द्वारा बारात के दौरान पानी की व्यवस्था की जाएगी।
Comments
Post a Comment