14 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अस्थाई भवन व कैम्पस का शुभारंभ

478 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 मार्च को पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे खरगोन जिले के 478 करोड़ रुपए की लागत के 06 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बैठक में समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम में उनकी संस्था के अधिक से अधिक विद्यार्थी उपस्थित होकर निमाड़ क्षेत्र की इस उपलब्धि के सहभागी बने।

पीजी कॉलेज में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। खरगोन में इस विश्वविद्यालय के प्रारंभ होने से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति का संचार होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस विश्वविद्यालय के लिए 150 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। यह भूमि खरगोन कसरावद रोड के पश्चिम में मेनगांव, दारापुर, नारायणपुरा तथा किशनपुरा की सीमा से लगी हुई होगी।

बैठक में कार्यक्रम स्थल पर छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था एवं लोकार्पण किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर इस तरह की व्यवस्था की जाए कि छात्र-छात्राओं को आने में किसी तरह की परेशानी न हो। विश्वविद्यालय कैम्पस के शुभारंभ अवसर पर पीजी कॉलेज खरगोन, कन्या महाविद्यालय खरगोन, पॉलिटेक्निक कॉलेज खरगोन, लॉ कॉलेज खरगोन, पैरामेडिकल कॉलेज खरगोन, मण्डलेश्वर, कसरावद, बड़वाह, सनावद, भीकनगांव, झिरन्या, बेड़िया एवं भगवानपुरा के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के छत्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।

       खरगोन में विश्वविद्यालय प्रारंभ होने से इसमें नये-नये कोर्स एवं अनुसंधान के कार्य प्रारंभ होंगे। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए इंदौर एवं अन्य बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के खुलने से खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना प्रदान करेगा। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, खण्डवा एवं बुरहानपुर जिले के 83 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इन महाविद्यालयों के लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं इस नये विश्वविद्यालय के अधीन उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे।

       इस अवसर पर इंदर सिंह परमार मंत्री उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, गजेन्द्र सिंह पटेल, खरगोन-बड़वानी सांसद, ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद, खंडवा लोकसभा क्षेत्र, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी सांसद, राज्यसभा, बालकृष्ण पाटीदार विधायक खरगोन, राजकुमार मेव विधायक महेश्वर, सचिन बिड़ला विधायक बड़वाह तथा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक कानूनगो भी उपस्थित रहेंगे।

       14 मार्च को क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव खरगोन जिले के 478 करोड़ रुपए की लागत के 06 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 272 करोड़ रुपए के पीपरी माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 68 करोड़ 36 लाख रुपए की चौली-जामन्या माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 123 करोड़ 69 लाख रुपए के बलकवाड़ा माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 03 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवलपुरा-खेड़ी बैराज तथा 05 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित बिरला, दशनावल से लोनारा मार्ग एवं 05 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित खरगोन-बरूड़ सड़क का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए कलेक्टर ने किया पीजी कॉलेज का भ्रमण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 14 मार्च को पीजी कॉलेज खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का शुभारंभ करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 12 मार्च को पीजी कॉलेज का भ्रमण कर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भास्कर गाचले, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments