08 व 09 मार्च को अनाज व कपास मंडी की बंद रहेगी नीलामी

 

कृषि उपज मण्डी खरगोन में 08 मार्च शुकवार को महाशिवरात्रि एवं 09 मार्च को शनिवार को बैंक बन्द होने से अनाज और कपास निलामी कार्य बन्द रहेगा। इस संबंध में मण्डी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि मंडी व्यापारी संघ खरगोन के आवेदन अनुसार 08 व 09 मार्च को अनाज व कपास नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। अतः असुविधा से बचने के लिए कृषक बन्धु अपनी कृषि उपज अनाज व कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में विकय के लिए ना लायें।

Comments