अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना गोगावां पर पुलिस टीम द्वारा हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 29 मार्च को थाना गोगावां पर उनि धर्मेन्द्र यादव चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम सिगनुर मे नर्सरी फल्या के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध पिस्टल बना रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी राकेश आर्य एवं थाना गोगांवा निरीक्षक दिनेश सोलंकी के निर्देशन मे थाना गोगावां व चौकी अहिरखेड़ा से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँच कर नर्सरी फालिए के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई । पुलिस टीम के द्वारा वहाँ जा कर देखा तो वहाँ एक व्यक्ति अवैध पिस्टलों का निर्माण कर रहा था । पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया व उसका नाम पता पूछा गया जिसमे उस व्यक्ति ने उसका नाम कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर बताया । कृष्णा की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली जिसका लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।
हमराह पुलिस टीम के द्वारा वहाँ रखे बोरे मे देखा तो उसमे 26 नग अवैध देशी पिस्टल लगभग 5,40,000/- रुपये, 05 अधबनी अवैध देशी पिस्टल कीमत लगभग 25,000/- रुपये एवं एक 12-बोर देशी कट्टा कीमत लगभग 10,000/- रुपये कुल मशरुके की कीमत लगभग 5,95,000/- रुपये मिली जिसे पुलिस टीम के द्वारा मौके पर ही जप्त किया गया । पुलिस टीम द्वारा आस पास तलाशने पर अवैध पिस्टल बनाने के संसाधन जैसे ग्राईंडर मशीन, एक हथौड़ी, दो संडासी,पंखा भट्टी किमती लगभग 20,000/- रुपये भी मिले जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है ।
उक्त कृत्य पर से आरोपी कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर पर थाना गोगावां मे अपराध क्र 167/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपी का पुलिस रिमान्ड लिया जाकर अवैध हथियार के संबंध मे पूछताछ की जाएगी । वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुलिस टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी नर्सरी फल्या सिगनुर
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी नर्सरी फल्या सिगनुर के विरुध्द अपराध क्र 167/24 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के आपराधिक रिकार्ड
कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी नर्सरी फल्या सिगनुर थाना गोगावा
क्र थाना अपराध क्र धारा
1. गोगावां 282/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगांवा निरीक्षक दिनेश सोलंकी नेतृत्व में चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि धर्मेन्द्र यादव, सउनि शक्ति सिकरवार, सउनि शत्रुघन देशमुख, प्रआर 418 भोला प्रसाद द्विवेदी, प्रआर 313 मोहसीन, प्रआर दिनेश मंडलोई, प्रआर 533 राजेन्द्र चौहान, आर 746 राजेश जायसवाल, आर 947 संतोष बामनिया, आर 866 विमल यादव, आर 944 अनिल बामनिया, आर 17 अखिलेश, आर.70 राहुल सामुद्रे, आर हेमंत सपकाले, आर.566 आशीष, 943 विशाल एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment