वृद्ध महिला के गले से चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन । जिले के थाना मंडलेश्वर पर वृद्ध महिला के गले से चैन छीनने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार । 02 फरवरी को थाना मंडलेश्वर पर फरियादीया पुष्पा उम्र 76 साल निवासी शांतीनगर कालोनी मण्डलेश्वर ने थाना मंडलेश्वर पर सूचना दी की शाम करीबन 06.10 बजे 01 मोटर सायकल पर 02 अज्ञात लड़के सामने से आये और मेरे गले में पहनी सोने की चैन 02 तोला झपटा मारकर लुट कर ले गये । फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

लुट कि घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उपनिरीक्षक दिपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम की गठन कर पुलिस टीम को माल – मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपीय की पतारसी हेतु लगाया गया एवं घटना स्थल के आसपास के फुटेज चैक किये । घटना स्थल से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदेही को पुलिस टीम द्वारा चिन्हीत किया गया व उनकी तलाश की गई । 

परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त घटना को कारित करने वाले दोनों व्यक्तियों को चोली रोड पर पुलिया के पास देखा गया है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को चोली रोड पर पुलिया के पास भेजा गया । पुलिस टीम को देखकर मुखबिर के बताए हुलिये को दोनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । दोनों संदेही को थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया व आरोपीयो की निशानदही पर उनके कब्जे से लूटी हुई सोने की चैन व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 90,000/- रुपये बरामद की गई है । 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. ओम उर्फ बादल पिता अमरसिह बलाई उम्र 19 साल निवासी मुलठान (हिरापुर) 

2. 01 बाल अपचारी निवासी खामखेडा

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उप निरीक्षक दिपक यादव के नेतृत्व में उनि राकेश सिसोदिया, उनि पप्पु मोर्य प्रआऱ.634 दिनेश रोमडे, आर भगवान, प्रआर धर्मराज प्रआर संतोष,आर. 350 अनुराग तोमर , आर. 765 दिपक, आर 945 धर्मेन्द् एवं जिला साइबर सेल से प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोगरे, आर. 693 सचिन चौधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 847 सोनू का सराहनीय कार्य रहा ।

Comments