पीजी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बांधा समा

नृत्य, गायन, मूक अभिनय, कविता पाठ जैसी विधाओं में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति, जनजातीय संस्कृति जैसे विषयों पर दी रंगारंग प्रस्तुतियां

खरगोन। आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की तथा जंगल वाला आमू आदिवासी, आपणा आदिवासी जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी तो कही अपने सपनों से नहीं सपनों के लिए लड़ो जैसे प्रेरणात्मक स्वरचित काव्य का पाठ किया गया। 

शहर के पीजी कॉलेज खरगोन में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूननगो के आतिथ्य में तथा प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय कराते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शैल जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि दीपक कानूननगो ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सींचने के लिये युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये।

प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक कलाओं के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। स्नेह सम्मलेन प्रभारी डॉ. जीएस चौहान ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. रंजीता पाटीदार प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे तथा प्रो. संजय कोचक ने किया। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति सदस्य महाविद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पुरस्कार समारोह में इन्हें किया जाएगा सम्मानित

वर्षभर एनएसएस, एनसीसी, क्रीड़ा विभाग, मतदान जागरूकता, समाज कार्य विभाग, शोध कार्य, आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी, सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

Comments