हिन्दू युवा जनजाति संघठन बैठक संपन्न

गोगांवा (लोक जाग्रति समाचार)। हिन्दू युवा जनजाति संघठन द्वारा ग्राम सोलना में बैठक रखी गई जिसमें गोंगावा तहसील की कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें ब्लाक अध्यक्ष भारत तोमर उपाध्यक्ष भागीरथ तोमर, शिवलाल डावर महासचिव सुनिल तोमर,सुखलाल सिसोदिया सहित नव नियुक्त साथियों को दायित्व सौंपा गया तथा संघठन के आगामी कार्यक्रम 25 फरवरी आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष संतोष मेहता, मिडिया प्रभारी अक्की चौहान, जिला महामंत्री आकेश डावर , जिला मंत्री बिलोरसिंह सिसोदिया धर्म जागरण मंच खंड से संत प्रमुख बालुजी गरासे उपस्थित थे |

Comments