धूमधाम से मनेगा श्री महामृत्युंजय महादेव जी का पाटोत्सव
8 मार्च पालकी यात्रा, 11 को गौ ग्रास भंडारा और 12 को चौकाबंद भंडारा
खरगोन। श्री महामृत्युंजय महादेव जी के 32 वें पाटोत्सव पर श्री महाकाल मंदिर उज्जैन की तर्ज पर श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर गांधी नगर खरगोन में 29 फरवरी से 8 मार्च तक शिव नवरात्री महोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा जिसके अंतर्गत प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक और रात्री को महाआरती अलग अलग मनोरथीयो के माध्यम से होगी एवम महाशिवरात्री 8 मार्च को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा निकाली जावेगी।
श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि उक्त अनुष्ठान की योजना बनाने के दृष्टिकोण से सनातन धर्मावलंबीयो की आवश्यक बैठक गुरुवार रात्री को सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री पी सी पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे लिए गए निर्णय अनुसार 29 फरवरी से 8 मार्च तक शिव नवरात्री महोत्सव, महाशिवरात्री पर्व पर पालकी यात्रा और 11श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर की गौ शाला में गौ ग्रास भंडारा और 12 मार्च ॐ साई राम जी के पाटोत्सव पर अन्नमहोत्सव मनाते हुए कढ़ी खिचड़ी की महाप्रसादी के साथ चौका बंद भंडारा श्री गणेश मंदिर परिसर शास्त्री नगर में सम्पन्न होगा।
उक्त अनुष्ठान के निमित्त मुन्ना कर्मा ने पूर्णकालिक कार्यकर्ता के दायित्व निर्वाह करने की संकल्प लिया। शिवनवरात्री में श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में सम्पन्न होने वाले अनुष्ठान का प्रभारी गुलाब सिंह सिसोदिया एवम रमेश सोनी एवम पालकी यात्रा और गौ ग्रास भंडारे का प्रभारी राजू सोनी को एवम चौका बंद भंडारे का प्रभारी सचिन गुप्ता, बबलू राजगोर और छोटू गुप्ता को एवम अनुष्ठान के निमित आय व्यय के लेखा जोखा रखने की जिम्मेदारी रामदास चौधरी को दी गई।
बैठक में श्री रामलला मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थी राजू सोनी, लोकेंद्र सेन, रवि परमार, सावन परसाई, सचिन गुप्ता(लाइट), मोनू सोनी आदि का भगवा ओपरने से अभिनंदन किया गया इस अवसर पर सर्व श्री गजानंद वाणी, श्रीकृष्ण परसाई ,सीताराम भडोले, नेपाल सिंह चौहान, राजाराम पटेल,कालूराम कुशवाह, दीप जोशी, लोकेंद्र सेन, विनय मिश्रा, राजाराम पटेल, राधेश्याम पाटीदार, कुलदीप भाटिया, राजू चंद्रे एवम मातृशक्ति संगठन की चंदा परसाई, पुष्पा कर्मा, कांची कर्मा, पिंकी परिहार,सीमा गुप्ता, अन्नू गुप्ता,माधुरी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment