कांग्रेसी नेता फूल छाप भाजपाइयों के साथ अवैध रेत उत्खनन में जुटे

मंडलेश्वर ( श्याम मेवाडे)। इन दिनों जैसे जैसे सर्द हवाएं चल रही है वैसे ही कांग्रेस नेता भाजपाइयों का मुखौटा लगाकर अपने अवैध धंधों को गति दे रहे है है जिसका नुकसान उन्हें लोकसभा चुनाओ में देखने को मिल सकता है महेश्वर विधायक राजकुमार मेव ने विगत दिनों विभागीय बैठक में खुले रूप से कहा अवैध कार्य करने वाले मेरे नही कार्यवाही करे यह सुन फूल छाप कांग्रेसियों के पैरो तले जमीन खिसक गई जमीन खिसके भी क्यों नही विधायक श्री मेव विधानसभा में भाजपा को मजबूत करने में लगे है किंतु कांग्रेस नेता फूल छाप भाजपाइयों का मुखौटा लगाकर अवेध कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है महेश्वर तहसील में नर्मदा किनारे बसे गांव गांव में महेश्वर परियोजना से प्रभावित लोगो को सरकार ने करोड़ों रुपए का मुआवजा दिया लेकिन दुर्भाग्य रहा परियोजना अधर में लटक गई वही प्रभावित लोगो को रेत की खान मिल गई जिसे कांग्रेसी नेता अपने दम पर मशीनों के उपयोग से अवैध उत्खनन कर रहे है।

खनिज विभाग के अफसर सावन चौहान जिले में लगातार छापामार कार्यवाही कर राजस्व वसूल करते है लेकिन अवेध कारोबार से जुड़े कांग्रेसी फूल छाप भाजपाइयों के सहारा लेकर अपनी दुकानें लगाकर बैठे है रेत के अवेध उत्खनन को लेकर खूनी रंजिसे भी हुई रेत के अवेध कारोबार करने वाले पीछे नहीं हट रहे है भाजपाई नेताओ का मुखौटा पहन अवेध धंधों को बढ़ावा दिया जा रहा है खनिज विभाग के अफसरों की सरकारी गाडियां देख रफुचकर हो जाते है महेश्वर तहसील सहित कसरावद तहसील में अवैध रेत उत्खनन धड्डले से हो रहा है वही अवैध कार्य करने वाले दादागिरी रोब झाड़कर ग्रामीण को धमकाकर कार्य को अंजाम दे रहे है।

महेश्वर विधायक राजकुमार मेव ने अवैध रेत उत्खनन करने वालो के साथ खनिज विभाग को भी चेताया था की अवैध रेत उत्खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है इसके बावजूद अवैध रेत माफिया दिन दहाड़े मशीनों से उत्खनन कर रहे है विगत दिनों जिले में पर्यावरण विभाग से जुड़े अफसर पहुंचे लेकिन कही भी अवैध कार्य करते रेत माफिया नही मिल पाए कागजी कार्यवाही कर अफसर बस्ता बांध रवाना हो गए इसके पीछे की वजह शायद यह हो सकती है कि विभाग ने रेत ठेकेदार को सूचना दी जिससे माफिया जमीन में दुबक कर बैठ गए सूत्रों से जानकारी अनुसार अवैध रेत खनन करने वाले रेत ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए नए नए तरीके अजमा रहे है नाम मात्र रायलटी खनिज को दर्शाई जा रही है पूर्व रेत ठेकेदार के एवज रायलटी शायद पोर्टल पर नहीं दिख रही है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है यह खनिज अफसर ही जाने ।

महेश्वर तहसील में अवैध धंधों का जाल पैर पसार रहे है वही कानूनी नुमाइंदे माफियाओं पर हाथ डालने से कतरा रहे है भाजपाई मुखौटा लगाए कई कांग्रेसी नेता बिना रायलटी दिए अपने अवेध रेत कारोबार कर रहा है जिसे खनिज विभाग सहित पुलिस विभाग भी कार्यवाही नही कर रहा है आखिर भाजपा सरकार के विधायक राजकुमार मेव अवैध कार्य करने वालो पर रोक लगाने बुलंद आवाज कर दी फिर भी सरकारी अफसर शायद सह देकर माफियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा होगा ।

जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान रात्रि में सूचना मिलने निडर होकर कार्य को अंजाम देते है किंतु देखने आया कि महेश्वर तहसील में नाम मात्र ही कार्यवाहियों को अंजाम दिया जाता है कसरावद तहसील के गांव अमलाथा लेपा सहित अन्य गांव में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है ज्यादातर डूब प्रभावित गांवों में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है आखिर खनिज विभाग के साथ राजस्व विभाग कार्यवाही को अंजाम कब देता है यह देखने वाली बात सामने आयेगी।

Comments