धुमधाम से निकलेगी नीलकंठ महादेव की बारात

महाशिवरात्रि 8 मार्च को........

खरगोन। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन प्रातःकाल से ही शिव मंदिरों में पूजन-अर्चन का दौर शुरू होगा। वही दिन में भी विभिन्न अनुष्ठान होंगे। इसी कड़ी में महांकाल सेवा समिति द्वारा महादेव की बारात भी बड़ी धुमधाम से निकाली जाएगी। बारात को लेकर रविवार शाम को टैगोर पार्क स्थित नीलकंठ मंदिर में बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन टैगोर पार्क कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 10 बजे भगवान नीलकंठेश्वर जी की बारात निकलेगी। बारात बस स्टैंड़, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, सुंदरम होटल होते हुए पुनः टैगोर पार्क कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भगवान नीलकंठेश्वर और माता पार्वती का विवाह होगा। शिव बारात में छह झांकियां, साउंड सिस्टम, बैंडबाजे, आदिवासी लोकनृत्य दल भी शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सभी सदस्य ड्रेस कोड में रहेंगे। 

पावागढ़ वाली माता की झांकी रहेगी आकर्षक का केंद्र

महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली महादेव की बारात में पावागढ़ वाली माता की झांकी आकर्षक का केंद्र रहेगी। समिति अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि बारात में पहली बार माताजी की झांकी निकाली जा रही है। इस दौरान महिलाओं द्वारा शानदार गरबों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। बैठक में सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल, पवन बिल्लोरे, ऋषभ जैन, धर्मेंद्र दीक्षित, विनोद रघुवंशी, सचिन परसाई, चंदनसिंह चौधरी, गोविंद राठौड़, धर्मेंद्र भावसार लाला, विपिन तारे, पवन सोलंकी, अक्षय राठौड़, कमल खत्री, कपिल राठौड़, बबलू सोलंकी, प्रवीण शर्मा, अक्षय सोलंकी, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments