प्रधानमंत्री ने झाबुआ में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन का वर्चुअल शुभारंभ किया
खरगोन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन का वर्चुअल शुभारंभ किया। राज्य शासन द्वारा खरगोन के पीजी कॉलेज का विश्वविद्यालय में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम का पीजी कॉलेज खरगोन में सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, परसराम चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसडीएम भास्कर गाचले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, अन्य विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत जामली के हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया गया।
पीजी कॉलेज खरगोन का क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में उन्नयन किये जाने से खरगोन जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। खरगोन में विश्वविद्यालय प्रारंभ होने से इसमें नये-नये कोर्स एवं अनुसंधान के कार्य प्रारंभ होंगे। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए इंदौर एवं अन्य बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के खुलने से खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय अवसंरचना प्रदान करेगा।
क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, खण्डवा एवं बुरहानपुर जिले के 83 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इन महाविद्यालयों के लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं इस नये विश्वविद्यालय के अधीन उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे।
Comments
Post a Comment