विधायक मेव के नक्शे कदम पर चल निकले एसडीएम जैन
मंडलेश्वर। जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम अनिल जैन महेश्वर तहसील के लिए मास्टर प्लान सिहस्थ की तैयारियों में जुट गए है महेश्वर विधायक राजकुमार मेव के नक्शे कदम पर चल निकले शायद एसडीएम जैन विधायक मेव ने पवित्र नगरियों की पवित्रता बनाए रखने को लेकर अवेध धंधों को बंद कराने की ठान ली जिसमे मंडलेश्वर पुलिस का सरहनीय योगदान रहा वही महेश्वर नगर में खुलेआप शराब बिक्री धड़ल्ले से बिक्री हो रही पुलिस रोकने में नाकाम दिख रही है ।
एसडीएम अनिल जैन सिहस्थ 2028 के तैयारियों को लेकर सख्त नजर आ रहे है कि पवित्र नगरी महेश्वर में माहेश्वरी नदी के किनारे शहर की बीच मांस की अवैध दुकानों ,लाइसेंसी दुकान ,मंडलेश्वर नगर में शहर के बीचों बीच नाले पर बने स्लाडर बुचड़ा खाने सहित अन्य स्थानों पर खुली दुकानों को शहर के बीच से अन्य स्थान पर परिवर्तन किए जाना का फैसला लिया एसडीएम जैन ने नगरीय निकायों को चयनित स्थान पर जल्द कार्य शुरू करने के साथ शहर से बाहर मांस की दुकानों को करने के लिए कार्य में लगा दिया है वही धामनोद बड़वाह राजमार्ग के सर्वे को लेकर सड़क से जुड़े रहवासी व्यापारी चिंतित दिखाई दे रहे है प्रदेश भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजमार्गो को एक दूसरे मार्ग से जुड़ने का मास्टर प्लान कर चुकी है जिसमे शहरी एवम ग्रामीण गांव के बीच से राजमार्ग निकाला जाए इसी दिशा में गत दिनों स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदारों ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया जिस पर जिला प्रशासन अपनी अंतिम मोहर कुछ समय में लगाएगा सर्वे को देख रहवासी व्यापारी वर्ग में चिंता दिख रही है अगर मुख्य मार्ग से राजमार्गो को जोड़ा जाता है तो निश्चित ही कई अतिक्रमण कारियो पर बुलडोजर चल सकता है जिससे कुछ राजनेताओं की नींद ही अभी से उड़ने लगी है राजनेता इस प्रयास में लगे है की दोनो पवित्र शहर के बायपास बनाया जाए जिससे उनके आशियाने बच सके ।
एसडीएम अनिल जैन की कार्यप्रणाली से अवेध अतिक्रमण ,अवैध शराब माफिया,अवैध रेत उत्खनन,सहित अन्य अवेध कारोबारियों में दहशत का माहोल है क्यों की विधायक राजकुमार मेव ने खुले रूप से अवैध धंधों में लिप्त कार्य करने वालो के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जनप्रतिनिधि की राह पर प्रशासन कदम से कदम मिलाकर चल निकले तो निश्चित ही विकास की गाथा लिखी जा सकती है । वर्षो से जमे अफसर भी चुपचाप बैठे है
सिहस्थ 2028 के अनुसार बढ़ते यातायात श्रद्धालु भक्तो की आस्था में संख्या को देखते हुए व्यापक कदम प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उठाए जा रहे है
Comments
Post a Comment