जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्याएं; 73 आवेदकों ने प्रस्तुत किए विभिन्न समस्याओं के आवेदन

खरगोन। कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में आज 20 फरवरी मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर जेएस बघेलसयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सालंकीडिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए शिकायतकर्ता आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज की जनसुनवाई में जिले के अलग-अलग स्थान से आए 73 आवेदकों ने समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। 

       जनसुनवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम जुला बिलवा की दिव्यांग साया पिता भीमसिंग ससत्या पाव से 40 प्रतिशत विकलांग है। उन्होंने आवदेन देते हुए बताया कि दिव्यांग पति व बच्चों की जिम्मेदारी के चलते शासन की योजना अनुसार जीवन यापन करने के लिए आटा चक्की मिल जाए तो परिवार का पालन आसानी से हो जाएगा। अतः दिव्यांग व आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासन की ओर से आटा चक्की उपलब्ध करायी जाए। जनसुवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम नागरखेड़ी की सपना यशवंत चंदेल संबल योजना के तहत राशि न मिलने की शिकायत लेकर आयी थी। सपना का कहना है कि मेरे पति यशंवत चंदेल की 17 फरवरी 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने आवेदन में कहा कि 17 जुलाई को 2023 को स्वीकृति दे दी गई थी लेकिन संबल योजना के तहत पंचायत से अब तक राशि प्राप्त नहीं हो पाई। अतः संबल योजना के तहत शीघ्र राशि उपलब्ध करायी जाए।

जमीन का पुनः करवाया जाए सीमांकन

इसी प्रकार जनसुनवाई में चंदावड की सुमन बाई पति राधेश्याम चौहान अपनी जमीन का पुनः सीमांकन करवाने की शिकायत लेकर आयी थी। सुमन बाई का कहना है कि जमीन का खसरा नंबर 388 ग्राम गंधावड़ पटवारी हल्का नंबर 08 में स्थित सिंचित भूमि है। उस भूमि पर कपिल धारा का कुआ हैजमीन पर स्वयं का स्वामित्व है और सरकारी दस्तावेजों पर भी सुमन बाई का नाम दर्ज है। लेकिन जमीन पर गंधावड़ के अन्य लोगों शंकर पिता शम्भुजयराम पिता शंकरदयाराम पिता शंकरमहेश पिता मंगत और दयाराम पिता रणछोड़ द्वारा कब्जा कर लिया है। सुमन बाई कहती है कि मैंने जमीन का सीमांकन करवाया था लेकिन इन सभी के डर के कारण जमीन का सही सीमांकन नहीं करवाया गया। अतः सुमन बाई की जमीन का पुनः सीमांकन करवाया जाए।

जनसुनवाई में पहाड़सिंगपुरा खरगोन के सुनिल रामसिंह रघुवंशी मेरे विरूद्ध बनाया गया सूचना पत्र निरस्त कर बिजली बिल की राशि कम करवाने की शिकायत लेकर आए थे। सुनिल का कहना है कि मैं पूरे परिवार के साथ एक माह के लिए बाहर गया हुआ था लेकिन बिजली बिल की राशि 47873 रुपये आ गई है जो बहुत ही अधिक है। मेरे विरूद्ध मप्र विद्युत अधिनियम की धारा के तहत पंचनामा बनाया गया है। सुनिल कहता है कि मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए बिल की राशि कम कर जो सूचना पत्र जारी हुआ है उसे शीघ्र निरस्त कर बिजली बिल की राशि कम की जाए। इतनी राशि यदि जमा करता हूं तो किश्त के माध्यम से जमा करूंगा। इन समस्यायों के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। 

Comments