50 से अधिक कारसेवकों का जत्था अयोध्या के लिए हुआ रवाना, करेंगे रामलला के दर्शन

 

खरगोन। 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या में बने अपने भव्य मंदिर में विराजित हो गए है। प्रभु के दर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर अपने आपको धन्य महसूस कर रहे है। खासकर वे लोग जो 1990 व 1992 की कारसेवा में शामिल थे। ऐसे ही 50 से अधिक कारसेवको का जत्था रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। सभी कारसेवक एक-एक कर बीटीआई रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एकत्रित हुए और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।


यहां कई कारसेवको की पत्नी व बच्चे, तो किसी कारसेवक का पूरा परिवार छोड़ने के लिए आया और उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। सरस्वती विद्या मंदिर में सभी कारसेवको पर फूल बरसाए और मुहं मिठा कराकर उन्हें विदा किया। उत्साहित कारसेवक राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की.... अयोध्या से आई आवाज जय श्रीराम जय श्रीराम......, जय जय सियाराम.... जैसे जयकारों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन कर शहर की सुख-शांति व समृद्धि की कामना करेंगे। कारसेवक खरगोन से इंदौर के लिए बस से रवाना हुए। इंदौर से सभी कारसेवक ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचेंगे।

1992 के बाद अब अयोध्या जाने का मिला मौका

अयोध्या के लिए रवाना हुए कारसेवकों ने कहां की हमे 1992 के बाद अब अयोध्या जाने का मौका मिला है। हम कई सालों से भगवान श्रीराम के मंदिर बनने का इंतजार कर रहे थे, जो अब बनकर तैयार हुआ है और हम भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा पा रहे है। आज कई कारसेवक ऐसे है, जो इस दुनिया मे नही है। हम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Comments