खरगोन पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश 03 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। थाना कसरावद द्वारा हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। 10 फरवरी को थाना कसरावद पर सूचना मिली कि, गवला रोड के पास स्थित छोटी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई है जिसके शरीर पर खून लगा होकर हाथ में कटा हुआ घाव दिखाई दे रहा है, लाश के पास में खून पडा हुआ दिखाई दे रहा है तथा लाश के पास में एक नायलोन की पतली रस्सी पडी हुयी दिखाई दे रही है।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंच कर पाया कि अज्ञात लाश होकर उसके शरीर पर किसी तेज धारदार हथियार का प्रयोग कर प्रथमदृष्टीय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना प्रतीत हुआ । उक्त घटना पर से थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 302 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात लाश व अज्ञात बदमाशो की पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित की गई । मौके पर फोरेंसिक अधिकारी डां. सुनिल मकवाना अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचे जिन्होने अज्ञात घटना के तथ्यों को जोडकर सुराग लगाने हेतु बताया ।
पुलिस टीम द्वारा अज्ञात लाश मिलते ही घटनास्थल व आसपास के क्षैत्र का सर्चिंग अभियान चलाकर घटनास्थल के आसपास के जंगली पहाडी क्षैत्र व नहर की बारिकी से सर्चिंग के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले । मृतक के फोटो सोशल मिडिया पर वायरल कर क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों व अन्य महत्वपूर्ण लोगो से इस संबंध में मदद ली गई, जिस पर से पुलिस टीम ने अज्ञात लाश का पता मृतक आकाश बघेल पिता भंवरसिंह बघेल जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी उटावद को होना पाया ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अन्य साक्ष्यों के आधार पर लगातार पतारसी करते हुए अज्ञात आरोपियों को 48 घंटे के अंदर बदमाशो को पकडनें में सफलता हासिल की है । आरोपी गौतम पिता पूनमचंद जायसवाल जाति कलाल उम्र 19 वर्ष निवासी उटावद व हेमेन्द्र पिता गणेश चौहान जाति राजपुत उम्र 19 वर्ष निवासी डेडगांव के साथ मिलकर मृतक आकाश से आपसी रंजिश के कारण योजनाबध्द तरीके से एक लोहे के धारदार छुरे व एक नायलोन की रस्सी से आरोपी गोतम की सफेद रंग की सियाज कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 6468 में बिठाकर मुलठान रोड डेडगांव में रोड़ से जंगल में अंदर ले जाकर कई बार छुरा घोपकर हत्या करना पाया । बाद हत्या आरोपीगण ने लाश को गवला के पास नहर में लाकर फेंक दी तथा कार में लगे खून को गौतम व उसके भाई वासु पिता पूनमचंद जायसवाल जाति कलाल उम्र 19 वर्ष निवासी उटावद साफ कर साक्ष्य मिटा दिये थे । आरोपियों की निशानदेही पर घटना मे उपयोग किया धरधार लोहे का छुरा व नाइलोन की रस्सी जप्त की गई । आरोपियों पर से उक्त अपराध मे धारा 201,120 बी व 34 भादवि का इजाफा कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना मे प्रयुक्त जप्तशुदा वाहन
1. सफेद रंग की सियाज कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 6468 कीमत लगभग 6,00,000/- रुपये
2. एक मोटरसायल टीवीएस कंपनी की क्रमांक एमपी 10 एमएफ 9816 कीमत लगभग 50,000/- रुपये
3. आरोपियों के कब्जे से उनके 03 मोबाईल फोन कीमत लगभग 45,000/- रुपये जप्त
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. गौतम पिता पूनमचंद जायसवाल जाति कलाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उटावद ।
2. हेमेन्द्र उर्फ सोनु पिता गणेश चौहान जाति राजपुत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डेडगांव ।
3. वासु पिता पूनमचंद जायसवाल जाति कलाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उटावद ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंशाराम रोमडे, थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि मोहन सिंगला, सउनि आशीष पटेल, प्रआर. संजीव पाण्डे, प्रआर. मनोजसिह कुशवाह, आर. महेन्द्रसिंह ठाकुर, आर. जितेन्द्रसिंह बघेल, आर. अतुल पटेल, आर. बलराम मुकाती, आर. विक्कु गाठे व थाना मण्डलेश्वर के आर. अनुरागसिंह तोमर, आर. भगवान सोलंकी, आर. धर्मेन्द्र मित्तल, तथा सायबर टीम साइबर सेल से प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोगरे, आर. 693 सचिन चौधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 847 सोनू का सराहनीय कार्य रहा ।
Comments
Post a Comment