आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा का आयोजन 25 फरवरी को करेगा HYJS
पिपलझोपा। हिन्दू युवा जनजाति संघठन खरगोन द्वारा संस्कृति बचाओ यात्रा को लेकर कृष्ण गोपीनाथ मंदिर परिसर में बैठक संपन्न हुई जिसमें 25 फरवरी को यात्रा निकलना तय किया गया है संस्कृति बचाओ यात्रा में जनजाति आदिवासी समाज में बढ़ते धर्मांतरण को रोकने के लिए तहसील स्तर पर वाहनों से यात्रा निकाली जायेगी जिसमें भगवानपुरा, बिस्टान, सेंगाव,भींकनगांव, झिरन्या की तहसीलों में आने वाले थानों पर ज्ञापन दिया जायेगा यात्रा का प्रारम्भ सिरवेल से किया जायेगा। बैठक में हिन्दू युवा जनजाति संगठन खरगोन जिला अध्यक्ष संतोष मेहता जिला संगठन मंत्री संतोष अवासे जिला उपाध्यक्ष सावन डावर कोषाध्यक्ष राजीराम खोडे जिला मिडिया प्रभारी अक्की चौहान जिला प्रवक्ता इस्मल सेनानी जिला महामंत्री आकेश डावर बिलौरसिगं सिसोदिया सुखलाल जाधव मासुम बडोले केरसिगं खोडे बली चौहान भगवानपुरा ब्लांक अध्यक्ष मंगलसिग नार्वे शिवलाल डावर करण तोमर अजय जमरे सुनिल तोमर भागीरथ तोमर शांतिलाल नार्वे आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment