पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 24 फरवरी को
कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक होगी काउंसलिंग
खरगोन। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। मप्र शासन के निर्देशानुसार पटवारी भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 24 फरवरी 2024 को उनके आवंटित जिले में आयोजित की जाएगी। खरगोन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी 2024 को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक आयोजित की गई है।
खरगोन जिले के चयनित 275 अभ्यर्थियों को जिला स्तर से काल लेटर जारी कर उनके निवास के पते पर प्रेषित किए जा रहे है। वहीं शासन स्तर से चयनित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को प्राप्त काल लेटर/सूचना पत्र की प्राप्ति की अभिस्वीकृति के हस्ताक्षर कर तत्काल विहित माध्यमों से वापस किया जाना है। काउंसलिंग के लिए जारी कॉल लेटर/सूचना पत्र संबंधित अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र के साथ कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख खरगोन (नवीन कलेक्टर भवन) में स्वयं भी उपस्थित होकर 21 फरवरी तक प्राप्त कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग 24 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे तक नवीन कलेक्टर भवन जिला खरगोन में पहुँचना होगा तथा साथ में शासन के निर्देशानुसार पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आयु संबंधी प्रमाण-पत्र, कक्षा-10वी की मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी स्नातक डिग्री, जाति प्रमाण-पत्र, निःशक्तजनों हेतु निःशक्तता का प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिकों के लिए तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, आदि बोनस अंक प्राप्त हो तो संबंधित प्रमाण-पत्र, सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण स्कोर कार्ड (यदि हो) संविदा कर्मी वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को परिशिष्ट क एवं ख में जानकारी तथा आयु सीमा में कोई लाभ लिया गया है तो संबंधित प्रमाण-पत्रों की मूल पति के साथ-साथ 02 स्वप्रमाणित सत्यापित छायाप्रतिया लेकर आनी होगी।
पटवारी चयन परीक्षा 2022 से चयनित वरीयता सूची के सभी अभ्यर्थियों को सूचित यिा गया है कि वे सभी सभी दस्तावेज स्केन करके http://prc.mpolione.gov.in पोर्टल पर अपलोड करना होगा। काउंसलिंग दिनांक को अनुपस्थित या काउसलिंग समय के उपरांत उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में विचार किया जाना संभव नहीं होगा।
Comments
Post a Comment