प्रात काल उठी के रघुनाथा, मात पिता गुरु नावई माथा... सुनीता पाटीदार

खरगोन (लोक जागृति समाचार)। हम सभी बड़े सौभाग्य शाली है कि हम उस पल के साक्षी बनने जा रहे हैं जब हम सब के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पुनः अपने धाम अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे है। वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने कहा है राम राज्य की स्थापना के लिए हमे राम जी के चरित्र के सारे गुणों को अपने जीवन में उतारना होगा।प्रात: काल उठी के रघुनाथा मात पिता गुरु नावई माथा अर्थात माता पिता गुरु के चरणों को स्पर्श करना उनकी आज्ञा का पालन करना,भाई भाई का प्रेम , सास बहू का आदर्श व्यवहार ,देवरानी जेठानी का स्नेह जीवन में अपनाकर नई पीढ़ी को सुसंस्कारी बनाना पड़ेगा। और राम राज्य स्थापित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उक्त उदगार आओ गढ़े संस्कार वान पीढ़ी उप झोन खरगोन, खंडवा, बड़वानी और बुरहानपुर की सहसंयोजिका श्रीमती सुनीता पाटीदार ने विहिप द्वारा आयोजित कार सेवक सम्मान में व्यक्त किए।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि श्रीनाथ बस्ती के श्री संकट मोचक हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात्री को श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न हुआ इस अवसर पर कार सेवक प्रवीण सराफ, विवेक निगम और चंद्रशेखर भालसे सहित आचार्य रमेशचंद्र जी परसाई, पंडित हेमंत जी कुलकर्णी, पंडित रूपेश जोशी, पंडित संजय डोंगरे, पंडित हरीश शर्मा, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, पंडित विकास भट्ट, पंडित राजेन्द्र तारे एवम पंडित प्यारे मोहन जी शर्मा का भगवा अंग वस्त्र से सम्मान किया गया। सम्मानित कार सेवकों ने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर सहित जिले एवम नगर के पदाधिकारी एवम मंदिर समिति के डॉक्टर मंडलोई विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राजू सोनी ने किया और अंत में आभार बस्ती प्रभारी अमित अवस्थी ने व्यक्त किया।


Comments