शंखनाद के साथ हुई भगवान श्रीराम की महाआरती
राम स्तुति के साथ हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
खरगोन। भगवान श्रीराम 500 वर्षों के संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद सोमवार को आयोध्या में भव्य दिव्य व भव्य राम मंदिर में विराजित हुए। इसे एक पर्व के रूप में मनाया गया और शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विद्युत सज्जा एवं फूलों से सजाया गया। जैसे ही प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई वैसे ही खरगोन के राम मंदिरों में भी भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। इसी के निर्मित कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। भावसार क्षत्रिय समाज मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि प्रातःकाल में मंदिर पुजारी सुशील अत्रे एवं मंदिर समिति अध्यक्ष रवि धारे ने अपनी पत्नी के साथ भगवान का अभिषेक व पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात समाज मंदिर पुजारी भवानीशंकर अत्रे, भावसार समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व मंदिर समिति अध्यक्ष रवि धारे ने अपनी पत्नी के साथ भगवान श्रीराम की महाआरती की। आरती के बाद राम स्तुति एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंदिर समिति सदस्य संतोष भावसार, चेतन भावसार, शेखर धारे एवं आशीष मल्लीवाल का सराहनीय योगदान रहा।
हल्दी कुमकुम का हुआ आयोजन
भावसार मंगल भवन में दोपहर 3 बजे से महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती शांता भावसार व श्रीमती स्वाति भावसार, कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा भावसार, सचिव मीनाक्षी मल्लीवाल, सहसचिव स्वाति भावसार व रुपाली भावसार सहित अनिता भावसार, स्वाति भावसार, नम्रता भावसार, माला भावसार, रानी भावसार, रंजीता भावसार, मयूरी भावसार, सोनल भावसार, प्रिया भावसार, चंदा भावसार, विद्यामती भावसार, आरती भावसार, दीपा भावसार, ममता भावसार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
भावसार मंगल का हुआ शुभारंभ
सोमवार को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन का समाज के वरिष्ठजनों द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व महिला मंडल अध्यक्ष डिंपल भावसार ने वरिष्ठजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान भी किया। ज्ञात हो कि भावसार मंगल भवन का पिछले कुछ समय से जीर्णोद्धार किया गया, जिसका कार्य पूर्ण होने के बाद सोमवार को शुभारंभ किया गया।
कार सेवको का किया सम्मान
भावसार मंगल भवन के शुभारंभ के पश्चात कार सेवकों का सम्मान भी किया गया। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व महिला मंडल अध्यक्ष डिंपल भावसार ने कार सेवकों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान भी किया। सोमवार को रात्रि में समाजजनों के लिए भावसार मंगल भवन में भंडारा भी आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन समाज सचिव सुनील भावसार ने किया। पूरे कार्यक्रम में समाज उपाध्यक्ष लोकेश भावसार व अभिषेक भावसार, कोषाध्यक्ष शरद भावसार, सहसचिव हितेश भावसार व राकेश मल्लीवाल, श्री सिद्धनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, खप्पर समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार, भावसार मंगल भवन अध्यक्ष गौरव भावसार, भंडारा समिति अध्यक्ष गोपाल भावसार, हिंगलाज माता मंदिर समिति अध्यक्ष रवि भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार, संचालक मंडल सदस्य प्रीत भावसार, पवन भावसार, राजेश भावसार, हिमांशु भावसार, जितेंद्र भावसार, संदीप भावसार, लड्डू भावसार, अंतिम भावसार, सचिन भावसार, मनोज भावसार, चंदु भावसार का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment