अभिजीत मुहूर्त में होगी निमाड़ की सबसे बड़ी धर्म ध्वजा की स्थापना
अशोक वाटिका के रूप में विकसित होगा धर्म ध्वजा स्थल
खरगोन विश्व हिंदू परिषद द्वारा नगर के हृदय स्थल जवाहर नगर बगीचे में निमाड़ की सबसे बड़ी धर्मध्वजा की स्थापना 20 जनवरी शनिवार प्रातः 11:30 को श्री परशुराम बोर्ड के सदस्य पंडित राजेन्द्र जी परसाई के कर कमलों से स्थापित की जावेगी। इस हेतु विश्व हिंदू परिषद नगर टोली ने श्री परसाई के निवास पहुंचकर आमंत्रण दिया।
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि 70 फीट की ऊंचाई पर विशाल धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में खरगोन नगर के समस्त कार सेवकों एवम शक्ति केंद्रों के पुजारी, आचार्य, सकल हिंदू समाज के इकाई अध्यक्ष, जन प्रतिनिधियों सहित सभी सनातन धर्मावलंबी सादर आमंत्रित है।अशोक वाटिका के रूप में विकसित होगा धर्म ध्वजा स्थल
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि विशाल धर्म ध्वजा स्थल को श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता माननीय श्री अशोक जी सिंघल के नाम से अशोक वाटिका के नाम से विकसित किया जावेगा एवम अशोक वाटिका का संचालन संधारण विहिप द्वारा किया जावेगा।
बजरंगीयो ने की कार सेवा
धर्म ध्वजा स्थल अशोक वाटिका पर बजरंगियों ने जिलाध्यक्ष मोहन जी शर्मा की अगुवाई में कार सेवा कर साफ सफाई की इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकसिंह तोमर, शीतल भदौरिया, अमित अवस्थी, लोकेंद्र सेन, किशोर बाबा, अंतिम गोस्वामी, आशीष पंडित,सचिन गुप्ता, सौरभ धामंडे, नवीन जोशी, दीपक जोशी, रोहित वर्मा,आकाश कोली सहित नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment