श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ होगा कार सेवकों का सम्मान

8 से 21 जनवरी तक होगा बस्ती बस्ती अनुष्ठान

खरगोन पांच सौ वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर आगामी पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 सोमवार के शुभ दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्रजी के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी इसके निमित्त विहिप नगर इकाई की महत्त्वपूर्ण बैठक सफला एकादशी के शुभ दिवस रविवार अपराह्न मां गायत्री मंदिर में संपन्न हुई।

विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि बैठक में  लिए गए निर्णय अनुसार 8 जनवरी से 21 जनवरी तक विहिप बजरंग दल द्वारा नगर की पंद्रह बस्तियों के शक्ति केंद्रों पर रात्री 8 बजे से 9 बजे के मध्य श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर बस्ती में निवासरत कार सेवकों का सम्मान एवम् पुजारी आचार्यों का सम्मान किया जावेगा। एवम 22 जनवरी तक शक्ति केंद्रों की  की साफ सफाई, रंग रोगन कर विद्युत सज्जा कर दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया जावेगा।इस हेतु निम्नानुसार अनुष्ठान होगे 8 जनवरी श्री दाता हनुमान बस्ती में श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर प्रभारी सौरभ जी, 9 जनवरी  मंगलवार जैतापुर बस्ती में श्री रीनमुक्तेश्वर महादेव मंदिर  प्रभारी विवेक सिंह तोमर,10 जनवरी बुधवार श्री सरस्वती बस्ती में गंगा नगर मंदिर में प्रभारी शीतल भदौरिया, 11 जनवरी को श्री रामकृष्ण बस्ती में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रभारी दीप जोशी,12 जनवरी को श्रीनाथ बस्ती गौरीधाम मंदिर में प्रभारी अमित अवस्थी,13 जनवरी  विद्या मंदिर बस्ती में श्री गंज का हनुमान मंदिर में प्रभारी अंतिम गोस्वामी, 14 जनवरी श्री नवग्रह बस्ती में श्री हनुमान मंदिर में प्रभारी आकाश कोली, 15 जनवरी अंबेडकर बस्ती में शिव मंदिर में प्रभारी रजत करोसिया,  16 जनवरी रामपेठ बस्ती में श्री रामदेव मंदिर में प्रभारी हर्ष गुप्ता, 17 जनवरी बाकी माता बस्ती में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में  प्रभारी राजू सोनी, 18 जनवरी श्रीराम बस्ती में श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रभारी आकाश डंडीर, 19 जनवरी मोटी माता बस्ती में श्री हनुमान मंदिर में प्रभारी रोहित वर्मा, 20 जनवरी नर्मदा बस्ती में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रभारी सचिन गुप्ता एवम 21 जनवरी को कुंदा बस्ती में श्रीराम मंदिर में प्रभारी प्रशांत जोशी और टैगोर बस्ती में आदर्श नगर मंदिर में होने वाले अनुष्ठान का प्रभारी अमित अवस्थी को बनाया गया है।

विहिप नगर बैठक मे ,विभाग मंत्री मनोज वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर वरिष्ठ कार सेवक रणजीत सिंह डंडीर लोकेंद्र सेन सहित नगर इकाई के दायित्ववान पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments