खरगोन में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव

खरगोन में शीतलहर का मौसम देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। दो दिनों से खरगोन में बादल छाए हैं। वातावरण में ठंडक बढ़ी हैं। वहीं सुबह से कोहरा छाने लगा है। ठंड के असर को देखते हुए प्रशासन ने जिले के नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया है। शनिवार को शीतलहर का मौसम को देखते हुए कलेक्टर के अनुमोदित आदेश अनुसार स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। 
आदेश में कहा है कि शीतकालीन मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट आने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वीं तक कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएंगी। यह आदेश 13 जनवरी2024 तक शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई की शैक्षणिक संस्थाओं पर तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Comments