लायंस क्लब ने कपड़े वितरित किए
खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड़ के द्वारा नवग्रह मंदिर परिसर में प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल, लायन राम जाट डिस्ट्रिक्ट जीएमटी कोऑर्डिनेटर, लॉयन रामकिशोर सैनी ,रीजन चेयरपर्सन लायन विजय अग्रवाल, झोन चेयर पर्सन देवेंद्र सैनी,रतलाम से ज़ोन चेयरपर्सन लायन सौरभ भंडारी, कैबिनेट सदस्य अनिता शुक्ला,लायन संतोष चाणोदिया।
डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सदस्य लायन माणक वडनेरे, के आथित्य में परिसर में रहने वाले बुजुर्ग ,महिलाए,बच्चो को भोजन के पेकेड,कपड़े, साडिया,और गर्म कंबल का वितरण किया गया । क्लब अध्यक्ष विजय मोरे और सचिव अंकित शर्मा ने बताया कि क्लब का उद्देश्य ही है की निराश्रित,और निर्धन परिवार के लिए कपड़े और भोजन के पेकेड क्लब द्वारा उपलब्ध कराते रहे इस अवसर लायन अर्जुन प्रसाद शुक्ला,अक्षय billore, इदरीस अली,तरुण गुप्ता,लायन सुधीर पांडे, लायन संतोष भावसार, लायन नकुल पटेल उपस्थित थे
Comments
Post a Comment