वनांचल पिपलझोपा में कलशयात्रा निकाली
पिपलझोपा अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। यह सनातनी धर्म प्रेमियों की जीत है जो कि बरसों बाद उनका सपना पूरा हुआ है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने से वनांचल ग्राम पिपलझोपा के माली फालिया मे हिन्दू युवा जन जाति संघठन के द्वारा विशाल कलशयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल हुए। छोटी-छोटी बच्चियां सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा चल रही थी।खेड़ापति हनुमान मंदिर माली फल्या से किशन फल्या होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंची आरती कर प्रसाद वितरण किया कार्यक्रम में हिन्दू युवा जनजाति जिला संघठन मंत्री संतोष अवासे जिला उपाध्यक्ष हरदास आवासे भगत जाधव रूपसिंह जाधव जोशी जाधव जरदार आवासे सखाराम आवासे तुकाराम दयाराम कूवरसिंह जाधव आदि सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment