राम भक्तों की वर्षो की तपस्या ,त्याग ,व दृढ़ संकल्प से हो पाया मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार
खरगोन। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल द्वारा कल आयोजित हनुमान चालीसा पाठ व कार सेवक सम्मान कार्यक्रम नगर की विद्या मंदिर बस्ती में श्री गंज के हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ ।नगर मंत्री राजू सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के निमित बस्ती में निवासरत कार सेवक जिनमे श्री डॉ.दिनेश रघुवंशी राजेन्द्र शर्मा, गिरिराज महाजन, डालूराम जी पाटीदार (महेश्वर ),पंडरी जी पाटीदार अघावन, दीपक वर्मा ,हेमेंद्र दरबार ,स्व .गणपति गुप्ता ,स्व.मागीलाल यादव एवं बस्ती के सभी शक्ति केंद्रों के पुजारी व आचार्यों का सम्मान स्थानीय पार्षद अरविंद पाटीदार ,बस्ती प्रभारी अंतिम गौस्वामी व विश्व हिंदू परिषद के रवि वर्मा ,सचिन गुप्ता,कमलेश पाटिल,प्रशांत जोशी,दीपक जोशी,किशोर बाबा ने किया ।कार्यक्रम में कार सेवक डालूराम पाटीदार ने उस समय की अपनी स्मृति साझा करते हुए कहा के उस समय परिस्थितिया विपरीत थी,तत्कालीन सरकार ने अयोध्या में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था,फिर भी कार सेवक का दृढ़ संकल्प था अयोध्या पहुंचना, छुपते छुपाते कई दिनों तक भूखे प्यासे पैदल जंगलों के रास्ते से अयोध्या पहुंचे थे।कार सेवक डॉक्टर दिनेश रघुवंशी ने कहा की कार सेवकों के तप, त्याग और बलिदान के परिणाम स्वरूप आज भव्य मंदिर का निर्माण हो सका है।
कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री शीतल भदौरिया ने किया व आभार व्यक्त नगर संयोजक रोहित भावसार ने किया ।उक्त कार्यक्रम विभाग मंत्री मनोज वर्मा की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ, जिसमें मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में सनातनी बंधु शामिल हुए।
Comments
Post a Comment