भावसार समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज से

समाज के कारसेवकों का होगा सम्मान

खरगोन। 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन भगवान श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजित होंगे। इसी के निर्मित भावसार क्षत्रिय समाज तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसकी शुरुआत शनिवार से होगी। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए गुरुवार रात्रि में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शनिवार को भावसार मंगल भवन में शाम 4 बजे हवन एवं रात्रि 9 बजे से भव्य सुंदरकांड होगा। रविवार को भावसार मंगल भवन में महिला मंडल रात्रि 8 बजे से गरबे का आयोजन करेगी। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार ने बताया कि समाज की महिलाएं अपने परिवार के साथ गरबे में सहभागिता कर सकती है। 

भगवान श्रीराम की होगी महाआरती

सोमवार को कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में भव्य श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती की जाएगी। श्रीराम द्वारा मंदिर अध्यक्ष रवि धारे ने बताया कि पुजारी सुशील अत्रे द्वारा सोमवार प्रातः भगवान श्रीराम का स्नान व अभिषेक कराकर श्रृंगार कर किया जाएगा। वही दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

समाज के वरिष्ठ करेंगे मंगल भवन का शुभारंभ

समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने बताया कि सोमवार की दोपहर में समाज के वरिष्ठ व पूर्व संचालक मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा भावसार मंगल भवन का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर के समय भावसार मंगल भवन में समाज के कारसेवकों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके पश्चात महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सोमवार की शाम को समाजजनों के लिए भावसार मंगल भवन भंडारा भी आयोजित होगा।

सिद्धनाथ मंदिर में चला स्वच्छता अभियान

22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजित होंगे। इसको लेकर भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी श्रृंगार कर मंदिर सजाया जाएगा। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा शुक्रवार को साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 22 जनवरी के उपलक्ष्य में मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया है तथा उसी दिन भगवान श्री सिद्धनाथ जी का श्रृंगार कर मंदिर को दीपको से सजाया जाएगा।

Comments