बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्कर, पिता और बेटी गंभीर घायल

खरगोन बिस्टान रोड पर नारायणदास कॉलोनी के गेट पर बाइक को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता और बेटी गंभीर घायल। वहीं पत्नी को चोट आई। सभी का खरगोन अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा सुबह 11 बजे बिस्टान रोड का है। लोगो ने बताया डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। मेनगांव निवासी सुभला, पत्नी रोशनी और 13 वर्षीय बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे। इस हादसे में सुभला को मुंह व सिर में गंभीर चोट आई। एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉ चेतन पटोते और डॉ अशोक आस्के ने जांच की। डॉ पटोते ने बताया सुलभा की हालत गंभीर है। उसे ब्लड की उलटी भी हुई। बच्ची की हालत भी गंभीर है।






Comments