वनांचल क्षेत्र में निकाली अक्षत कलश शोभायात्रा
पिपलझोपा। (लोक जाग्रति समाचार) यह देश राम का था, राम का है और राम का रहेगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ राम मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे पूरा भारत राममय नजर आ रहा है। हर तरफ राम की चर्चा है। हर दिल में राम की अनुभूति है। हर मन में राम का नाम है। तन में रोम-रोम में राम का अहसास है।इसी तारतम्य में खरगोन जिले के वनांचल ग्राम पीपलझोपा मे भगवान राम लला का अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने हेतु पीपलझोपा ग्राम में निकाली गई
अक्षत कलश शोभा यात्रा जिसमें बालिकायें कलश को सिर पर किये हुए महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए राम लला के जय कारो के साथ शोभा यात्रा श्री महादेव मंदिर पहुंची अक्षत कलश शोभा यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, कलश मे आयोध्या से आये हुवे चावलो को गाँव के प्रत्येक घर पर की दहलीज पर रखें गये शोभायात्रा में पीपलझोपा मंडल विस्तारक संतोष अवास्या, चंदरसिंह वास्कले रुपेश मालवीय,संजय जयसवाल महेश मालवीय कुलदीप जायसवाल मण्डल कार्यवाह गोलू मालवीय गिरीश पाटिल जरदार आवासे कांतिलाल मालवीय सचिन मालवीय राहुल मालवीय एवं हिन्दू युवा जनजाति संघठन के जिला अध्यक्ष संतोष मेहता हरदाश आवासे सखाराम आवासे खेमसिंह आवासे ज्ञानसिंह मेहता और ग्रामीणजन उपस्थिति रहे l
Comments
Post a Comment