विशाल भंडारा आयोजित किया
पिपलझोपा(लोक जागृति समाचार) । श्री राम मन्दिर का भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू युवा जनजाति संघठन नांदिया द्वारा हनुमान मन्दिर पर विशाल भंडारा का आयोजन रखा, जिसमे मुख्य अथति,सीताराम सोलंकी सरपंच साहब, उप सरपंच नानला जी बडोले, पूर्व सरपंच बिका जी कटोले, सायबा जी वारती, (HYJS) जिला मंत्री गणेश जी सोलंकी संताराम चौहान टेटायला मोरे इकराम सोलंकी ,मंडल अध्यक्ष रमेश जी वास्कले ,गुटिराम महाराज, सुरेश महाराज,अरमा महाराज, छमकिया महाराज, अनारसिंग, दीपक, जगन , पंकेश , सारका, साइराम,जागीराम, रेलाश,आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment