राष्ट्रीय कवि ने किया कार सेवक का सम्मान
खरगोन श्री जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में कार सेवक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बजरंगीयो का विश्व हिंदू परिषद द्वारा बस्ती बस्ती जाकर शक्ति केंद्रों पर कार सेवकों एवम आचार्य और पुजारीयो का सम्मान किया जा रहा है। विहिप नगर अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया कि इसी श्रंखला में 15 जनवरी सोमवार अयोध्या बस्ती के शिव मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया इस अवसर स्थानीय कार सेवक देवा गोस्वामी को राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा ने भगवा ओपरना डालकर प्रणाम किया । कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राजू सोनी ने किया और आभार बस्ती प्रभारी रजत करोसिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, सह संयोजक अमित अवस्थी, पूर्व जिला संगठन मंत्री लोकेंद्र सेन, गणेश वर्मा, सुमित पाटीदार एवम बस्ती के पुजारी अर्चक सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment