समय परिवर्तन को लेकर एबीवीपी ने किया वाणिज्य विभाग का घेराव
खरगोन। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन द्वारा शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खरगोन मैं 8 दिनो पहले आदेश जारी कर वाणिज्य विभाग की कक्षाओ का समय प्रातः 08 बजे से 1 बजे तक लगाए जाने के लिए परिवर्तित कर दिया गया था। जिसको लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वाणिज्य विभाग का घेराव किया और मांग की गई कि वर्तमान समय को बदला जाए व पुनः पूर्वानुसार 11.20 से 4 बजे तक कक्षाए संचालित की जाए इसको लेकर 7 दिनों पूर्व में ही एबीवीपी ने प्राचार्य को ज्ञापन दे कर मांग की थी।
उक्त मामले को लेकर नगर मंत्री निर्मल चौहान ने बताया कि छात्र-छात्रा दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से खरगोन महाविद्यालय में पड़ने आते है और इतनी शुभह ठंड और ऊपर से समय पर बसे नही मिलपाती वजह कई छात्र-छात्राओ को महाविद्यालय तक आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण बहुत छात्र-छात्रा आने में असमर्थ रहते है और उनकी कक्षाएं छूट जाती है। छात्रों की इन्ही परेशानियों को दृष्टि गत रखते हुए छात्र हित में सोमवार को अभाविप ने वाणिज्य विभाग का घेराव कर पुनः निर्धारीत समय 11:20 से 04:00 बजे तक का समय तत्काल प्रभाव से लागू करवाया गया। जिसमे महाविद्यालय मंत्री मोहित बडोले, यश बागदरे, चंदू आदि कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्रा उपास्थित रहे।
Comments
Post a Comment