गुलावड के संतश्री को दिया श्रीराम तीर्थ क्षेत्र अयोध्या का निमंत्रण

खरगोन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की असीम कृपा और प्रातः स्मरणीय परम पूज्य गुरुदेव महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के आशीर्वाद से मुझे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला के नूतन बाल स्वरूप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने का निमंत्रण मिला है आज मेरा जीवन धन्य हो गया में कृतज्ञ हु,  हर्षित और उत्साहित हु में राममय हो गया हू उक्त उदगार श्री राम धाम परमार्थ आश्रम गुलावड के संत श्री विजय रामदास जी महाराज ने अयोध्या का आमंत्रण देने गए विहिप पदाधिकारियों के समक्ष व्यक्त किए।

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080 (22जनवरी 2024) को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में  गुलावड आश्रम के स्ंतश्री विजय रामदास जी एवम सेगाव के कथा वाचक श्री मोहन भाईजी को आमंत्रित किया गया है इसके निमित्त श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र को विहिप जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, जिला सह संयोजक अमित अवस्थी, पूर्व जिला संगठन मंत्री लोकेंद्र सेन एवम जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने श्रीराम धाम परमार्थ आश्रम गुलावड पहूचकर संत श्री विजय रामदास जी को सोपा संत श्री 14 जनवरी को अपने निजी वाहन से अयोध्या अनुष्ठान हेतु प्रस्थान करेंगे।

Comments